इटावा में हादसे में घायल तीसरे युवक की मौत:होली के दिन दो बाइकों की टक्कर में दो की हुई थी मौत, तीसरे का सैफई में चल रहा था इलाज

इटावा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

इटावा में होली के दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के साथ घायल तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नया गांव थाने में तैनात एक सिपाही समेत दो लोगों की होली वाले दिन ही मौत हो गई थी। आज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जसवंत नगर क्षेत्र के निवासी युवक ने भी दम तोड़ दिया है।

बता दें कि होली के दिन थाना सिविल लाइन के क्षेत्र के पंचशील चौकी के पास दो बाइक सवारों में टक्कर हो गई थी। जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस का बाइक सवार सिपाही समेत दो की मौत हो गई थी। साथ ही इरशाद पुत्र युनुस निवासी कटरा बिल्लोच्च्यान, कस्बा जसवंत नगर को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद आज इलाज के दौरान इरशाद की भी मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मध्यप्रदेश के भिंड नयागांव में तैनात सिपाही फिरोजाबाद से भिंड जा रहा था। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से दोनों की टक्कर हो गई थी। इरशाद की मौत हो जाने से परिवार में मातम छाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि होली के दिन इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी। आज तीसरे घायल ने दम तोड़ दिया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...