इटावा में बाइक सवार भाई-बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस ने पीछा कर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने घेरकर इन्हें पकड़ लिया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
बसरेहर इलाके से औरैया जनपद के अछल्दा निवासी अमरीश अपनी बहन के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमरीश से बाइक छीनने के साथ ही बाइक पर बैठी उसकी बहन से कंगन अंगूठी एवं बैग छीनकर बसरेहर से चौबिया की ओर भागना शुरू कर दिया। सूचना तुरंत अमरीश ने फोन के द्वारा पुलिस को दी।
बैग में पड़ा था मोबाइल, मिल गई लोकेशन
संयोग से बैग में अमरीश की बहन का मोबाइल फोन पड़ा था, जिसके चलते पुलिस को लुटेरों की लोकेशन लेने में आसानी हो गई। थोड़ी ही देर में पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चौबिया थाने के बॉर्डर पर बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों एवं पुलिस में जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं चौबिया थानाध्यक्ष अरविंद सोलंकी एवं एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। दोनों पुलिसकर्मियों को सैफई पीजीआई इलाज के लिए भेजा गया है। मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि तीनों बदमाश मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं जिसमें से एक दलवीर कुख्यात अपराधी है जिस पर 12 से अधिक लूट की घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं, जो गैंगस्टर अपराधी भी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे बरामद किए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.