इटावा में सड़क हादसे में युवक की मौत:बाइक से दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था, घर लौटते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा

इटावा9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ये फोटो मृतक प्रशांत यादव की है। - Dainik Bhaskar
ये फोटो मृतक प्रशांत यादव की है।

इटावा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त को छोड़ने गया था। वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर कोकपुरा शाला के सामने गुरुवार देर रात हुआ है।

कुनैरा फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला प्रशांत यादव (25) अपने दोस्त अनमोल तिवारी को बाइक से रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। ट्रेन आने पर अनमोल दिल्ली के लिए निकल गया। इसके बाद प्रशांत बाइक से घर वापस लौट रहा था। नेशनल हाईवे उसकी बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से प्रशांत को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों काे मामले की जानकारी दी। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मोर्चरी पहुंचे परिजन
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मोर्चरी पहुंचे परिजन

ग्राम प्रधान ने दी थी हादसे की सूचना
मृतक के चचेरे भाई सुबोध ने बताया कि रात 12 बजे ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने फोन पर प्रशांत के एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी। इसके बाद सभी जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थाना फ्रेंड्स कालोनी प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालक टक्कर मारकर भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।