इटावा में बिजली किल्लत को लेकर बिजली विभाग का घेराव किया गया। लो वोल्टेज व 3 दिनों से विद्युत न आने से नाराज मौहल्ले वाशियों ने अधिशाषी अभियन्ता शहर को ज्ञापन दिया। बिजली समस्या को लेकर शहर के विकास कॉलोनी भाग 3 की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने बिजली किल्लत दूर करने की गुहार लगाई।
मोहल्ले में अराजकतत्वों का रहता है जमावड़ा
भीषण उमस भरी गर्मी का समय चल रहा है जो आमजनमानस का हाल बेहाल है ऊपर से विद्युत आपूर्ति ठीक न मिलने से जनता में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। इसी के चलते शहर के विकास कॉलोनी क्षेत्र लंबे समय से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लेकिन दिन से तो यहां कम वोल्टेज आने के कारण मोहल्लेवासी परेशान है जिसको लेकर दर्जनों महिला, व पुरूषों ने एसडी फील्ड स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम में शहर के पक्का बाग स्थित विकास कॉलोनी भाग 3 के दर्जनों महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर कार्यालय पहुंचे जहां पर महिलाओं ने पहले पिछले कई सालों से मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या के कारण उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई भी नहीं कर पा रहे हैं। और शाम होते ही मोहल्ले में अंधेरा छा जाने के कारण मोहल्ले में अराजक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। जिस कारण मोहल्ले वासी भयभीत रहते हैं। कई बार सुंदर व फीडर पर इस संबंध में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई निस्तारण नहीं किया गया इन्हीं मांगों को लेकर महिलाओं व पुरुषों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता को सौंपा और मांग की कि मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।
समस्या का जल्द होगा निस्तारण
इस पर अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि पक्का बाग क्षेत्र से कुछ लोग यहां अपनी समस्याओं को लेकर आये है जिस पर उनकी समस्या को सुनते उनको आश्वासन दे दिया गया है और संबंधित जेई को भी बता दिया गया है। इसी सप्ताह केबिल, ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।
विरोध दर्ज करवाने वालों में ये सभी लोग रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में स्नेह लता, सुनीता, सुमन, अर्चना, सीमा, उषा, आशा, अनीता तिवारी, रजनी तिवारी, शुभ्रा सक्सेना विजयलक्ष्मी, सीमा पाठक, शुभी सक्सेना, जया देवी सक्सेना, अनीता चौहान, रेखा देवी, राधा शुक्ला, सीलम, पूजा, प्रदीप दुबे, शीलू आदि लोग शामिल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.