दिल्ली से बिहार यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस का टायर फटने से बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन मे जाकर टकराकर बस क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकालकर दूसरी बस मे बैठाकर गंतव्य को भेज दिया।
शनिवार की सुबह समय करीब 4:30 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस संख्या यूपी 63 AT4789 दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस को चालक मोहम्मद जाकिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी दयाबस्ती थाना सराय रोहिल्ला पुरानी दिल्ली चला रहा था।
बस ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनेज नंबर 131 पर पहुची थी कि अचानक बस का टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी साइड के रोड पर टकराकर रूक गई गनीमत रही उस समय दूसरी लेन मे कोई वाहन नही आ रहा था नही तो बडी घटना हो जाती सूचना पाकर एक्सप्रेस-वे के चौकी इंचार्ज देवचंद्र व हमराह पुलिस बलराम सिंह सभाजीत व यूपीडा की टीम मौके पर पहुच गई।
टीम ने बस मे बैठी सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया सभी सवारियां सुरक्षित है किसी के कोई चोट नहीं आई है सभी सवारियों को दूसरी बस से बिहार 2:00 बजे करीब भेजा जाएग। बस में बैठी सभी सवारियों का खाने-पीने का इंतजाम उसराहार थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने किया बस को सुरक्षित चौकी कुदरैल चौकी पर खड़ा करा दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.