शनिवार को कायमगंज तहसील के सभागार में क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरभि की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी शिकायतें सुनीं।
दरअसल आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद आज यह पहला मौका था जब जिला अधिकारी भी संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल 196 शिकायतें आई । जिनमें से 17 का मौके पर निस्तारण हो सका ।
आज की शिकायतों में अगर देखा जाए तो अधिकतर मामले जमीनी विवाद से ही संबंधित आए जिन्हें जिलाधिकारी ने सुनकर अधीनस्थों को अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए ।
संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद कासगंज के पटियाली में जान गंवाने वाली महिलाओं के परिजन भी विधायक एवं जिलाधिकारी से मिले ।उनका कहना है कि अलीगढ़ में गंभीर घायल कमलेश शर्मा का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।निर्देश के बावजूद भी वहां कमलेश शर्मा को कोई भी मदद नहीं मिल रही है । जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ डॉ सतीश चंद्र को अलीगढ़ के सीएमओ से संपर्क करने के निर्देश ।
मृतकों के परिजनों ने आवास की भी फरियाद रखी । जिस पर विधायकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जांच करवा कर अतिशीघ्र आवास आवंटित किए जाएंगे ।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीन के विवाद से संबंधित आए जिन्हें उप जिलाधिकारी को जल्द से जल्द अधीनस्थों से जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं ।
इस मौके पर एसडीएम गौरव शुक्ला,एसडीओ दिलीप कुमार,पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा,इंस्पेक्टर संजय मिश्रा,खंड विकास अधिकारी गगनदीप सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.