फर्रुखाबाद में 75 हजार बकाएदारों को लगेगा 'करंट':128 बकाएदारों के काटे कनेक्शन, 10 हजार रुपए से अधिक का था बकाया, शासन से मिले निर्देश

फर्रुखाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फतेहगढ़ स्थिति बिजली घर। - Dainik Bhaskar
फतेहगढ़ स्थिति बिजली घर।

फर्रुखाबाद जनपद में विद्युत निगम के तीन उपखंड हैं। जहां शहरी ग्रामीण और कायमगंज खंड तीनों में मिलाकर जिले में 2 लाख 62 हजार 531 उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं में 75हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 10 हजार से अधिक का बकाया है। बार-बार नोटिस के बाद भी इन लोगों ने विद्युत निगम का बकाया बिल जमा नहीं किया है। अब शासन से इनके कनेक्शन काटने के निर्देश मिले हैं।

10 हजार रुपए से अधिक का बकाया

विद्युत वितरण मंडल फर्रुखाबाद के तहत शहरी खंड में 66031, ग्रामीण खंड में 120000 और कायमगंज खंड में 86500 विद्युत उपभोक्ता हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 10,779, ग्रामीण खंड क्षेत्र में 51 हजार और कायमगंज क्षेत्र में 14120 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके ऊपर 10000 या इससे अधिक का बकाया है। इन उपभोक्ताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान राहत मिल गई थी लेकिन अब अधिकारियों ने इनसे वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जहां बिल जमा न करने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है।

2 लाख तक के हैं बकाएदार
जिले में 10000 के अधिक के बकायेदारों में 50,000 एक लाख और दो लाख बकाया बिल बाली उपभोक्ता भी शामिल हैं जिले में 89 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 200000 से अधिक का बकाया है वही 75 वोटों पर एक लाख विद्युत निगम का बकाया है इसके अलावा 169 उपभोक्ताओं पर 50000 का बकाया है इसके बाद के उपभोक्ताओं पर किसी पर 35 तो किसी पर 40 किसी पर 15 हजार ऐसे बकाएदार हैं।

128 लोगों के काटे गए कनेक्शन
जिले में 3 दिन से 10,000 से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटने का सिलसिला शुरू हुआ है। जहां शनिवार की शाम तक 128 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। इसके साथ ही बकायेदारों को कॉल कर बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। बिल जमा न करने पर उनका कनेक्शन काटने की बात कही जा रही है। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए तीनों खंड कार्यालय क्षेत्र में अभियान शुरू कराया गया है। उपभोक्ता बकाया जमा कर कनेक्शन कटने से बचा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...