आलू भंडारण न करने पर कोल्ड स्टोर पर होगी कार्रवाई:डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक कर अफसरों को दिये निर्देश

फर्रुखाबाद13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ स्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कोल्ड स्टोर संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने आलू के भंडारण को लेकर किसानों को परेशान करने वाले कोल्ड स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की बात कही है।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा शासन ने निर्देशानुसार किसान का आलू कोल्ड स्टोरों में भंडारित किया जाए। कोल्ड स्टोरेज स्वामी कोल्ड के बाहर भंडारण एवं भंडारित की स्थिति की सही सूचना प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। कहा कि शासन द्वारा सामान्य श्रेणी के आलू का 230 रुपये कुंटल एवं शुगर फ्री आलू का 260 रुपये कुंटल भाड़ा तय किया गया है।

डीएम ने बैठक कर मंडी अफसरों को कोल्ड स्टोर पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने बैठक कर मंडी अफसरों को कोल्ड स्टोर पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

भंडारण की सही सूचना दें

इसका सभी कोल्ड स्टोरेज स्वामी पालन करना सुनिश्चित करें। सभी कोल्ड स्टोरेज स्वामी प्रतिदिन भंडारण की सही सूचना रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला शाकाभाजी विकास अधिकारी आरएन वर्मा ने बताया कि किसान को आलू भंडारण में परेशान करने वाले शीतगृह संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...