फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस:राज्यमंत्री बोलीं- रामचरित मानस का हर शब्द मंत्र के समान

फर्रुखाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। - Dainik Bhaskar
फर्रुखाबाद में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और एकता और अखंडता की शपथ ली। इस दौरान डीएम ने फतेहगढ़ कलक्ट्रेट के बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

वहीं, फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने झंडारोहण किया। गुरुवार को पुलिस लाइन के ग्राउंड में भव्य परेड का महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सजे हुए वाहन से निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने परेड ग्राउंड पर मौजूद पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

फर्रुखाबाद में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
फर्रुखाबाद में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

देश के इतिहास और उपलब्धी बताई
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के बच्चों समेत स्कूली बच्चों ने देशभक्त की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के इतिहास और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं रामचरितमानस को लेकर किए गए शूद्र, गंवार, ढोल पशु नारी ये सब है ताड़ना के अधिकारी के सवाल पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जिसको रामचरितमानस के संबंध में ज्ञान नहीं है उसके संबंध में कोई व्याख्या करना ठीक नहीं है।

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने 74वें गणतंत्र दिवस पर देश के इतिहास पर प्रकाश डाला।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने 74वें गणतंत्र दिवस पर देश के इतिहास पर प्रकाश डाला।

राज्यमंत्री बोलीं- हर किसी की अपनी समझ
उन्होंने कहा कि ताड़न मतलब होता है रक्षा करना। ताड़न का मतलब यह नहीं होता है कि कोई लड़का किसी को ताड़ रहा है और ताड़न का मतलब होता है देखना और न ही किसी को परेशान करना और आदमी की अपनी-अपनी समझ की बात होती है कि वह किसी शब्द को किस तरह से समझता है और लोगों की अपनी-अपनी समझ होती है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में एक-एक शब्द मंत्र के समान है ।