इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बंपर जीत दर्ज की। गौरतलब है कि भाजपा उम्मीदवार प्रांशु दत्त द्विवेदी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्हें एमएलसी चुनाव में 4139 वोट मिले। वहीं, सपा प्रत्याशी ने 657 हासिल किए। बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने 3482 वोट से जीत हासिल की। बीजेपी उम्मीदवार की जीत के बाद समर्थकों में उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।
शुरूआत से बनाई बढ़त
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने बताया कि मतगणना के लिए 7 टेबिल लगाई गईं थी। प्रत्येक टेबल पर एक राउंड में 250 वोटों की गिनती हुई। एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने मोहम्मदाबाद के चेयरमैन हरीश यादव को प्रत्याशी बनाया था। जबकि निर्दलीय तौर पर नरेंद्र सिंह सिंह मैदान में थे।
सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। आने जाने वालों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। दो कंपनी बीएसएफ, पीएसी बल, स्थानीय पुलिस बल की तैनाती रही। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.