एआरटीओ ने रोडवेज के रंग से मिलती जुलती बस पकड़ी:फर्रुखाबाद में सीज कर 53500 रुपए का जुर्माना लगाया, 52 दोपहिया का चालान

फर्रुखाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद में रोडवेज से मिलते-जुलते रंग की बसें संचालित की जा रही हैं। - Dainik Bhaskar
फर्रुखाबाद में रोडवेज से मिलते-जुलते रंग की बसें संचालित की जा रही हैं।

फर्रुखाबाद जनपद में रोडवेज से ‌मिलते जुलते रंग की प्राइवेट बसें यहां से एटा के लिए संचालित होती है। इससे रोडवेज की आय में कमी हो रही थी। इसी को लेकर कायमगंज अलीगंज मार्ग पर रोडवेज के कलर में अवैध रूप से चलने वाली प्राइवेट बसों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरसी यादव ने गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। यहां कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में रोडवेज के रंग में संचालित डग्गामार प्राइवेट बस यूपी 86 टी/6173 को रोक कर जांच कर पड़ताल की।

फर्रुखाबाद में रोडवेज से मिलते-जुलते रंग की बसें संचालित की जा रही हैं।
फर्रुखाबाद में रोडवेज से मिलते-जुलते रंग की बसें संचालित की जा रही हैं।

2022 में खत्म हुई थी फिटनेस
एआरटीओ प्रवर्तन ने बस को चेकिंग के लिए रोका, जहां बस में अलीगंज कायमगंज आदि स्थानों से फर्रुखाबाद की की ओर 60 फुटकर सवारियां ले जाई जा रही थीं। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि बस की फिटनेस अक्टूबर 2022 से समाप्त है और वाहन का बीमा भी मार्च 2021 से समाप्त है। यह बस संजू निवासी कैल्टा कोतवाली अलीगंज जनपद एटा के नाम पंजीकृत है।

कायमगंज कोतवाली में खड़ा कराया
एआरटीओ प्रवर्तन ने बस को सीज कर उस पर 53500 रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, बस को कायमगंज कोतवाली में खड़ा कराया। बस की सवारियों को रोडवेज की बस द्वारा फर्रुखाबाद तक पहुंचाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने कायमगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 3 ट्रक बिना टैक्स के संचालित मिले जिनका चालान किया गया। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों 52 व्यक्तियों के चालान किए गए।