फर्रुखाबाद में सड़क हादसा:खेत पर गेहूं भरने जा रहा था ट्रैक्टर, अनियंत्रित होकर पलटा; ड्राइवर की मौत

फर्रुखाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतों पर गेहूं भरने जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

बता दें, राजेपुर थाना क्षेत्र के सिडेचकरपुर गांव निवासी 36 वर्षीय सोनू पुत्र श्याम सिंह गेहूं की कटाई का कार्य करते हैं। रविवार को उन्होंने गांव निवासी एक व्यक्ति के गेहूं की ट्रैक्टर से कटाई की थी। जहां थ्रेशर छोड़ने के बाद वे ट्रॉली लेकर खेतों पर गेहूं लेने जा रहे थे।

इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। जहां ट्रैक्टर चालक सोनू बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ब्रेक फेल होने की कही जा रही बात
ग्रामीणों ने बताया, ट्रैक्टर तेज स्पीड में था। इस दौरान ट्रैक्टर के सामने दूसरा वाहन आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इससे खड्ड में जाकर ट्रैक्टर पलट गया था।

खबरें और भी हैं...