जनपद के बिंदकी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं NBW वारंट में एक फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा हैं। थाना बिन्दकी से धारा 307/352 के तहत युवक मोहम्मद हाशिम पुत्र मोहम्मद नौशाद उम्र करीब 24 वर्ष व मोहम्मद मुशर्रफ पुत्र असलम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मोहल्ला मसवानी बाकरगंज थाना कोतवाली सदर को उप निरीक्षक विपिन कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया। दोनों आरोपी हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे थे।
इसी क्रम में थाना बिंदकी से शिव बरन पुत्र जसपाल उम्र 45 वर्ष निवासी सदान वादान के पुरवा थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है। आरोपी अवैध शराब बिक्री के मामले में नामजद था, जो लगातार फरार चल रहा था। कोर्ट से वारंट होने के बावजूद वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इसी क्रम में थाना बकेवर से एक वारंटी अभियुक्त छोटेलाल पुत्र पाल निवासी ग्राम पालथाहार थाना बकेवर उम्र करीब 24 वर्ष को 60 आबकारी अधिनियम के तहत एसआई कालिका प्रताप सिंह चौकी प्रभारी देवमई थाना बकेवर जनपद फतेहपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त अवैध देशी शराब के मामले में वांछित चल रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.