फतेहपुर में दबंगों ने गरीब परिवार को किया बेघर:झोपड़ी पर चलवाया बुलडोजर, ग्राम समाज की पट्‌टे की जमीन किया कब्जा

फतेहपुर9 दिन पहले

फतेहपुर में एक परिवार को दबंगों ने बेघर करते हुए ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा होने के बाद भी झोपड़ी को जेसीबी से गिरा दिया। इसके बाद दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई के साथ आवास दिलाने की मांग की।

जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कवन गांव निवासी बुधुकवा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 26 जून 1962 को ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की जमीन पर पट्टा किया था। पट्टा होने के बाद ग्राम समाज की जमीन पर वह एक झोपड़ी बनाकर रह रहा था। 6 मार्च 2023 को गांव के कुछ दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सभी को भगा दिया। बुलडोजर चलाकर झोपड़ियों गिराकर जमीन पर कब्जा कर लिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान का पक्ष लेते हुए थाने से भगा दिया। पीड़ित ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रहा है। वर्तमान ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगी को जमीन पर कब्जा दिला दिया है। पीड़ित का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ जाएगा।

खबरें और भी हैं...