फतेहपुर में किसान की करंट से मौत:खेत में पानी लगाने गए थे, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

फतेहपुर9 दिन पहले

फतेहपुर में खेत में पानी लगाने गया किसान करंट की चेपेट में आने से झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर गांव निवासी किसान सूरज सिंह मंगलवार सुबह खेत में पानी लगाने गए थे, तभी खेत के पास लगा बिजली के खम्बा में लगा तार जमीन से छू रहा था। रास्ते में मिट्टी गीली होने के कारण उसमें करंट उतर आया। रास्ते से निकलते समय तार की चपेट में आने से किसान झुलस गया। चीख सुनकर मौजूद लोगों ने किसी तरह तार से अलग कर किसान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के साले प्रेम ने बताया कि जीजा सुबह खेत गए थे। तभी भैंस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बिजली के तार से चिपक गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार तार जमीन में छूने की बिजली विभाग से शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की आरोपों की जांच की जा रही है। उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...