फतेहपुर जिले में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने कहा कि जब वह समाजवादी पार्टी में थे तो सपा बुलंदियों पर थी। प्रदेश में कई बार सरकार बनी, नेता जी दो बार प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए। अगर अखिलेश उनके साथ मिलकर काम किये होते तो आज सपा देश में नंबर एक या नंबर दो की पार्टी होती। भाजपा यहां नहीं होती। शिवपाल यादव ने कहा कि उनके रहने से फर्क पड़ता और सपा की देश के चार प्रदेशों में सरकार होती।
बीजेपी वाले ठोकने वाले लोग हैं
बता दें कि गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव फतेहपुर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने आगरा की घटना पर कहा कि वहां एक स्वीपर को पुलिस वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। अगर उसने चोरी की थी तो बैठाकर पूछताछ करते। चोरी करने वाले कोई और हैं। गरीब आदमी को योगी की पुलिस ने मार डाला। अगर वह जीवित रहता तो राज खुल जाता, इसलिए उन्होंने मार डाला। बीजेपी वाले तो वही हैं। सिर्फ ठोको, गोली चलाओ, किसी की जिंदगी की कमाई को बर्बाद कर दो। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ठोकने वाले लोग हैं।
हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से इकबाल खो चुकी है। जनता के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। उन्होंने प्रदेश में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि अभी तो गठबंधन की बात चल रही है। हमारी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। गठबंधन जब हो जाएगा तो सीटों का भी बंटवारा हो जाएगा, जिसके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी, प्रदेश में उसी की सरकार होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.