पुडुचेरी LG के नाम पर मंत्रियों से मांगे गिफ्ट:फिरोजाबाद के शिक्षक का निकला व्हाट्सएप नबंर, बोला-मैं वॉट्सऐप नहीं चलाता

फिरोजाबाद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुडुचेरी पुलिस फिरोबाद पहुंची। - Dainik Bhaskar
पुडुचेरी पुलिस फिरोबाद पहुंची।

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन के नाम से वॉट्सऐप नंबर के जरिए मंत्रियों को मैसेज भेजकर गिफ्ट मांगे गए। नंबर की जांच पड़ताल करते हुए पुडुचेरी पुलिस सोमवार को फिरोजाबाद आ गई। जांच में वह नंबर फिरोजाबाद के एक शिक्षक का निकला।

शिक्षक को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी है। पूछताछ में शिक्षक ने बताया है, "मैं वॉट्सऐप नहीं चलाता हूं, किसी ने हमारा मोबाइल हैक करके यह सब किया है।"

पुडुचेरी पुलिस के अनुसार, "प्रदेश के LG के नाम से बनाए गए वॉट्सऐप एकाउंट से सरकार के कई मंत्रियों को मैसेज भेजे गए। एकाउंट की डीपी पर LG की फोटो भी लगाई गई थी। इन मैसेज में अमेजॉन कार्ड से गिफ्ट खरीदकर भेजने को कहा गया। पुडुचेरी प्रदेश के PWD मंत्री की शिकायत पर 31 जुलाई को साइबर सेल में केस दर्ज हुआ था।

दीदामई में तैनात है शिक्षक
जांच की गई तो जिस मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप एकाउंट चल रहा था, वह शहर के दीदामई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मनोज शर्मा के नाम का निकला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुडुचेरी की पुलिस टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया। पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद शिक्षक मनोज शर्मा को रामगढ़ थाने बुलाकर कई घंटे तक पूछताछ की गई।

कोर्ट से रिमांड का इंतजार
पुडुचेरी पुलिस की ओर से सोमवार को कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। इंस्पेक्टर रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने बताया, "कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मंगलवार को पुडुचेरी पुलिस शिक्षक को ले जाएगी।"

सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, "पुडुचेरी में साइबर फ्राड हुआ है। मोबाइल नंबर शहर के शिक्षक का पाए जाने के बाद पुडुचेरी पुलिस टीम आई है। शिक्षक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। विवेचना पुडुचेरी पुलिस करेगी।"

खबरें और भी हैं...