दिल्ली इंटरनेशनल फेयर में कांच नगरी के उत्पाद बिखेरेंगे चमक:शहर की 50 से अधिक निर्यातक इकाइयां सजाएंगी स्टॉल, आज से शुरू हुआ समारोह

फिरोजाबाद9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आईएचजीएफ दिल्ली इंटरनेशनल फेयर में कांच नगरी के उत्पाद अपनी चमक में बिखेरेंगे। फेयर में शहर की 50 से अधिक निर्यातक इकाइयां अपने आकर्षक कांच उत्पादों के स्टॉल सजाएगी। फेयर से कांच नगरी के निर्यातकों को विदेशी कारोबारियों से करोड़ों के माल के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

आज से ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा एक्सपो
आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 15 मार्च से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा पर शुरू होने जा रहा है। इंटरनेशनल फेयर का आयोजन भारत सरकार की संस्था इंडियन प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। इस फेयर में कांच नगरी के 50 से अधिक निर्यातक अपने ग्लास आइटमओं के स्टॉल सजा रहे हैं। निर्यातकों की मानें तो इंटरनेशनल फेयर में सौ से भी अधिक देशों के कारोबारी शिरकत करेंगे।

दिल्ली इंटरनेशनल फेयर में कांच नगरी के उत्पाद बिखेरेंगे चमक।
दिल्ली इंटरनेशनल फेयर में कांच नगरी के उत्पाद बिखेरेंगे चमक।

कई देश फेयर में लेंगे हिस्सा
इस दौरान अमेरिका, कनाडा जर्मनी , फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, रूसी संघ, सऊदी अरब, सिंगापुर, चिली, कोलंबिया, इजरायल, ताइवान, कुवैत, मलेशिया, ईरान, ओमान, वियतनाम, सहित अनेक देशों की कारोबारी भाग लेंगे।

जिनसे एक्सपोर्टर को अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल फिरोजाबाद ग्लास एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी एवं सचिव सरवर हुसैन कहते हैं कि इंटरनेशनल फेयर का आयोजन निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में ईपीसीएच की यहां बेहतर पहल है।

खबरें और भी हैं...