फिरोजाबाद में मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर पार्टी की कार्ययोजना की बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनावों को लेकर सोशल और आईटी मीडिया वर्ग को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वहीं, सांसद ने नए उत्तर प्रदेश बनने के बारे में बताया।
सांसद डॉ. चन्द्र सेन जादौन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य सिद्ध हो रहा है। सबका साथ सबका विश्वास के मूलमन्त्र के सिद्धांत पर पार्टी पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता कार्ययोजना बनाकर हर वर्ग के बीच पहुंचकर मोदी सरकार व योगी सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे हें।
उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ व मंडल स्तर पर कार्यकर्ता प्रवास करें। जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों व मंडल महामंत्रीयों को डाटा प्रबंधन की जानकारी से अवगत कराते हुए सोशल मीडिया के पदाधिकारियों व आईटी विभाग को सक्रिय रूप से कार्य करने को प्रेरित किया।
बैठक में जिला सहकारी बैंक के जिला चेयरमैन अतुल प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजोरिया, जिला मंत्री दुष्यंत सिंह जादौन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संजय चक, शैलेन्द्र सिंह, राजीव गुप्ता, सोशल मीडिया के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, आईटी विभाग के जिला संयोजक शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.