फिरोजाबाद में अशिक्षित बच्चा मिलने पर अब शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर 196 परिषदीय स्कूलों में नवीन नामांकन संख्या शून्य है। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया है।
स्कूल चलो अभियान में नहीं ली रूचि
शासन ने नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं को बढ़ी हुई छात्र संख्या का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना है। अब तक 36,952 के सापेक्ष 24 हजार की छात्र संख्या बढ़ सकी है। अब विभागीय अधिकारी स्कूलवार देख रहे हैं, कि किस स्कूल में कितने नवीन नामांकन हुए हैं। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि पहले जीरो नामांकन वाले स्कूलों की सूची तैयार कराई गई है। जिसमें 196 स्कूलों में एक भी नवीन प्रवेश नहीं हुआ है। इन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन का समय दिया है। इसके बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।
रेंडम होगी चेकिंग
इसके बाद जिला स्तर पर रेंडम चेकिंग कराई जाएगी। अगर कहीं पर छह साल से 14 वर्ष तक का बच्चा अशिक्षित मिलता है तो प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी बच्चा अशिक्षित नहीं मिलना चाहिए। अशिक्षितों को शिक्षित बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। फिरोजाबाद के हर गांव और गली मुहल्लों में जाकर शिक्षक बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का काम करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.