जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर परिसर में न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद और प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद न्यायालय गौतमबुद्धनगर उमेश कुमार ने दीवानी न्यायालय परिसर में रविवार को परिवार न्यायालय भवन का शिलान्यास विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर न्यायमूर्ति और अन्य न्यायिक अधिकारीगण ने नवीन परिवार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जय हिन्दकुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान में दीवानी न्यायालय परिसर में प्रधान परिवार न्यायालय और अतिरिक्त प्रधान परिवार न्यायालय से ही चल रहा है, जिसमें लगभग 4900 वाद विचाराधीन है।
परिवार न्यायालय भवन बनाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी, जिसको देखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशन में दीवानी न्यायालय परिसर में ही अलग से परिवार न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया हो गई है।
परिवार न्यायालय भवन को बनाने की जिम्मेदारी यूपी जल निगम संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस भवन में चार परिवार न्यायालय प्रस्तावित है। परिवार न्यायालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में न्यायमूर्ति उमेश कुमार न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर की धर्मपत्नी अंजली श्रीवास्तव और अशोक कुमार सप्तम जिला जज गौतम बुध नगर अपनी धर्मपत्नी सुनीता सिंह के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंजीत सिंह श्यरोण प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गौतम बुध नगर, अशोक कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, इद्र प्रीत सिंह जोश पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय , दिनेश सिंह अध्यक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी/विशेष न्यायाधीश और सुशील भाटी अध्यक्ष जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन,मुकेश कुमार शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी जल निगम, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण व न्यायालय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.