गरीब बच्चों के लिये शुरू कराई ई-लाइब्रेरी:जूबलन्ट भारतीय फ़ाउंडेशन ने ई मुस्कान किट भेंट कर बच्चों को किया प्रेरित

दादरी, गौतमबुद्ध नगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उषा किरण एन जी ओ में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। बच्चों ने देशभक्ति से भरे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करे।

एनजीओ की तरफ से छाया शर्मा की संस्थापिका ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उषा किरण एनजीओ में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चों के लिए ई लाइब्रेरी की स्थापना करी गई है इससे एनजीओ से जुड़े सौ से भी अधिक बच्चों को इसका लाभ होगा |

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जूबलन्ट भारतीय फ़ाउंडेशन द्वारा ई मुस्कान किट भेंट में दी गई है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चे कारोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अत्यंत पौष्टिक पौष्टिक ये ऊंट मिल्क पाउडर के डब्बे फ़ूड नेटवर्क बैंकिंग के सौजन्य से बाँटे गए। इस कार्यक्रम को मनोज कटारिया, सुनीता खटाना, चंदा, विशाल महाजन , उषा रानी शर्मा लोग मौजूद रहे।