नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा के पार्क, ग्रीन बेल्ट और ड्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान एक कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया। साथ ही उस पर जुर्माना लगाया। अनुपस्थित होने वाले सफाई कर्मियों की सैलरी काटने का निर्देश दिए।
रितु माहेशवरी ने सेक्टर-14 के मानसरोवर पार्क का निरीक्षण किया। यहां पार्क का अनुरक्षण का काम सिद्धा ग्रीन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। पार्क में 28 की संख्या में माली लगाए गए है। निरीक्षण के दौरान महज 10 माली ही नजर आए। पार्क की साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिली। ऐसे में कंपनी को नोटिस देकर ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की।
सेक्टर-26 और 27 के पार्क में साफ सफाई नहीं मिलने पर मनोज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना और अनुपस्थित स्टॉफ की सैलरी काटने के निर्देश दिए। सेक्टर-44 में पार्क ग्रीन बेल्ट का काम करने वाली कंपनी को सरन एंड को. को चेतावनी जारी की गई।
शिकायत पर काटा वेतन
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-27 के डी ब्लाक के एक निवासी ने सीईओ शिकायत की कि यहां साफ-सफाई के लिए कर्मी नहीं आते है। यहां तीन कर्मियों की डि्यूटी है। सीइओ ने तीनों कर्मियों का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
सीईओ ने छलेरा के मुख्य गेट पर बनी सरस्वती गर्ल्स पीजी की बिल्डिंग की जांच कराने के लिए भू लेख विभाग को निर्देशित किया है। इस मौके पर एसीईओ प्रवीण मिश्र, ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.