आवारा कुत्तों के लिए सेक्टरों और सोसाइटी के आसपास शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इस शेल्टर में आवारा कुत्तों की फीडिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) के साथ मिलकर जगह चिह्नित करेगा। प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।
शहर में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में है। इनके वीडियो भी वायरल हुए है। जिसके बाद नोएडा में आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के साथ मिलकर प्राधिकरण ने एक फोरम बनाने की बात कही। फोरम बनाने का काम चल रहा है।
प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी सेक्टरों और सोसाइटी में एक स्थान चिन्हित करने को कहा है। उन्होंने कहा, "कुत्तों के लिए शेल्टर बनाया जाएगा। इसके लिए जगह देखा जा रहा है। आवारा कुत्तों की नसबंदी का सत्यापन आरडब्ल्यूए और एओए से कराने के बाद ही संबंधित कंपनी को भुगतान किया जाए।"
वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट क्लीनिक से होगा अनुबंध
पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन होगा। इनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। अब तक 1700 पालतु कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 2017 से अब तक 39 हजार 500 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। इसके लिए प्राधिकरण की 2 संस्थाएं काम कर रही हैं। पहली ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और दूसरी एनिमल इंडिया ट्रस्ट।
प्राधिकरण ले सकता है एक्शन
पैट मालिक अपने जानवर को खुले स्थान, पार्क या सार्वजनिक स्थान पर शौच कराता है। शिकायत होने पर प्राधिकरण जानवर के मालिक पर एक्शन लेगा। पहली शिकायत सही पाए जाने पर 100 रुपए, दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में 500 रुपए का जुर्माना लगाकर नोटिस भेजा जाएगा। अधिक शिकायतें आने पर पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।
कुत्ता काटने की हो चुकी बड़ी घटनाएं......
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.