दो कारों में लगी भीषण आग:इलेक्ट्रिक का किया जा रहा था काम, मिनटों में जलकर हुई राख

नोएडा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कंपाउंड में खड़ी टोयटा की कोरोला कार में लगी आग के बाद का दृश्य। - Dainik Bhaskar
कंपाउंड में खड़ी टोयटा की कोरोला कार में लगी आग के बाद का दृश्य।

सेक्टर-45 में एक वर्कशॉप में खड़ी दो कारों में आग लग गई। आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में लिया और मिनटों में कार जलकर राख हो गई। मौके पर पहले आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसमें एक कार टोयटा कोरोला है।

टोयटा कोरोला कार में लगी आग
टोयटा कोरोला कार में लगी आग

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि कार सेक्टर-45 के खजूरी कालोनी में एक वर्कशॉप पर खड़ी थी। कार में कुछ गड़बड़ी थी। इसमें इलेक्ट्रिकल का काम किया जा रहा था। इस दौरान शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई। आग इतनी तेज फैली की आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी।

कार की नंबर प्लेट के आधार पर पहचान की गई
कार की नंबर प्लेट के आधार पर पहचान की गई

ग़नीमत रही कार रिपेअर करने वाले ठीक है इस हादसे में जन नुकसान की जानकारी नहीं है। सीफओ ने बताया कि कार सुरेंद्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह की है। वहीं आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग लगने की वजह की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।