ग्रेटर नोएडा वासियों में हर घर तिरंगा अभियान की अलख जगाने के लिए प्राधिकरण लाउड स्पीकर से प्रचार करा रहा है।
ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर ग्रेटर नोएडा वासियों से अपने घरों व दफ्तरों में तिरंगा लगाने की अपील की जा रही है। प्राधिकरण ने शुक्रवार तक 95 हजार तिरंगा बांट चुका है।
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार ने देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है।
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को तीन लाख झंडे वितरित करने व फहराने का लक्ष्य मिला है। ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण इस अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है।
प्राधिकरण को एक लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य मिला था, जिसमें प्राधिकरण ने 25 हजार तिरंगा और अधिक बांटने का निर्णय लिया।
इसके एवज में प्राधिकरण शुक्रवार सुबह तक 95,000 तिरंगा बांट चुका है। शेष 5000 तिरंगा भी देर शाम तक बांट दिया जाएगा। प्राधिकरण 25000 तिरंगा और बांटना चाह रहा है। शनिवार तक यह तिरंगा भी बांट देने की तैयारी है।
लाउड स्पीकर से किया जा रहा है जागरूक
वहीं सभी ग्रेटर नोएडा वासियों को अपने घरों व दफ्तरों में तिरंगा लगाने के लिए प्राधिकरण ने एक और तरीका अपनाया है।
ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है।
सभी से तिरंगा फहराने की अपील
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी विभागों ने इसकी जिम्मेदारी उठाते हुए अब तक 95 हजार से अधिक तिरंगा बांट दिया है।
इस काम में आवासीय सेक्टरों की आरडब्ल्यूए व सोसाइटियों में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जा रहा है।
स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सीईओ सुरेंद्र सिंह ने सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.