नोएडा में पूर्व CGM के घर CBI की रेड:अब तक एक करोड़ कैश जब्त, 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली

नोएडाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

CBI और इनकम टैक्स ने नोएडा में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (NBCC) के पूर्व CGM डीके मित्तल के घर पर छापा मारा। यह रेड देर रात डाली गई, जो अभी भी चल रही है। जिसमें बड़े पैमाने पर कैश और ज्वेलरी बरामद हुई है। अब तक एक करोड़ रुपए कैश की गिनती हुई है। 1 करोड़ 46 लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी और धातु मिले हैं।

दिल्ली NCR में सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। कुल 10 ठिकानों पर छानबीन की कार्रवाई की जा रही है। CBI ने दिल्ली जल बोर्ड और NBCC के कुल 9 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।आरोप है कि NBCC और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने 2017 में नियमों को ताख पर रखकर 38 करोड़ से ज्यादा के टेंडर को फर्जी तरीके से दिया है।

CGM डीके मित्तल के घर से इनकम टैक्स के अफसर बक्से में रुपए और गहने निकले। अभी भी घर के अंदर छापे मारी चल रही है।
CGM डीके मित्तल के घर से इनकम टैक्स के अफसर बक्से में रुपए और गहने निकले। अभी भी घर के अंदर छापे मारी चल रही है।

इनकम टैक्स अफसरों ने बताया कि अभी पैसों की काउंटिंग जारी है। इसके लिए 3 मशीन मंगवाई गई हैं। छापेमारी में कई दस्तावेज भी मिले हैं।

नोएडा के सेक्टर-19 स्थित डीके मित्तल के घर पर CBI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।
नोएडा के सेक्टर-19 स्थित डीके मित्तल के घर पर CBI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।

डीके मित्तल पर है करप्शन का मामला

डीके मित्तल पर करप्शन का मामला है। इसी सिलसिले में CBI टीम ने शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास डीके मित्तल के घर पर छापा मारा। इसके बाद शनिवार सुबह 8 बजे इनकम टैक्स की टीम घर पहुंची। मित्तल के घर में ऐसी तिजोरी मिली है। जिसमें सेंसर गेट लगा हुआ है।

छापेमारी के वक्त डीके मित्तल के घर पर ही मौजूद रहे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जानकारी देने में आनाकानी करते रहे।
छापेमारी के वक्त डीके मित्तल के घर पर ही मौजूद रहे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जानकारी देने में आनाकानी करते रहे।

खुफिया अधिकारी ने बुलेट बाइक गिफ्ट लेकर कराई थी 2150 करोड़ के ठेके की डील

इन अधिकारियों खिलाफ दर्ज हुई FIR

1. जगदीश कुमार अरोरा, चीफ इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड

2. पी.के गुप्ता, SE, दिल्ली जल बोर्ड

3.सुशील कुमार गोयल, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल), दिल्ली जल बोर्ड,

4.अशोक शर्मा, असिस्टेंट इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड

5.रंजीत कुमार, AAO, दिल्ली जल बोर्ड

6. डी.के मित्तल, GM, NBCC

7. साधन कुमार, प्रॉजेक्ट एक्जीक्यूटिव, NBCC

8. M/S NKG इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी