ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:लैपटॉप और अवैध हथियार बरामद, कार का शीशा तोड़कर करते थे चोरी

गौतम बुद्ध नगर9 दिन पहले

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। तो वहीं एक बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया। यह बदमाश गाड़ियों का शीशा तोड़कर उनमें रखा हुआ सामान चोरी कर लिया करते थे। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दरसअल बीटा टू पुलिस के द्वारा सिग्मा सेक्टर में चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन यह लोग नहीं रुके और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया। पुलिस ने जब इन लोगों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। यह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान मिथुन उर्फ मृत्युंजय के रूप में हुई जोकि दादरी का रहने वाला है। वहीं दूसरे बदमाश विशाल उर्फ मोनू को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नंबर पर एक लगी हुई चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो चोरी के लैपटॉप और दो तमंचे बरामद किए। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश मिथुन उर्फ मृत्युंजय बड़े ही शातिर किस्म का बदमाश है जो अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन में रखे हुए लैपटॉप व अन्य सामान को चोरी कर दिया करता था।

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह लोग मोटरसाइकिल भी चोरी किया करते थे। बीटा 2 थाना क्षेत्र में भी इसने कई वारदातों को अंजाम दिया है। इस पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...