योगी सरकार में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी थी आचार संहिता के दौरान मुठभेड़ में कमी आई थी, लेकिन 10 मार्च को जैसे ही भाजपा ने जीत दर्ज की उसके बाद से यूपी पुलिस लगातार बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो रही हैं। गौतमबुद्ध नगर में 15 दिनों में छह से ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं। इस दौरान कई इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं।
गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने इस दौरान कई इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश घायल हुए हैं और इनकी गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान लंबे समय से फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पेचकस गैंग से हुई बीटा 2 पुलिस की मुठभेड़
बीटा 2 थाना पुलिस की 20 मार्च को पेचकस गैंग के फरार चल रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 20 हज़ार का इनामी बदमाश हेमंत घायल हो गया। हेमंत नवम्बर 2021 से फरार चल रहा था। जब पेचकस गैंग से बीटा 2 पुलिस की पहली बार मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
दो इनामी गौ तस्कर अलग अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा की थाना 58 पुलिस की गौ-वध के मामले में फरार चल रहे गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गयी।पहली मुठभेड़ 17 मार्च को हुई ।इस दौरान 25 हज़ार का इनामी गौ तस्कर शेखर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ।दूसरी मुठभेड़ 21 मार्च को हुई जब थाना 58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 25 हज़ार के इनामी बदमाश सोनू कसाई को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया।
लुटेरे और गैंगस्टर के साथ भी हुई मुठभेड़
योगी सरकार की वापसी के बाद पहली मुठभेड़ गौतम बुध नगर में 15 मार्च को हुई जोकि सेक्टर 113 में हुई। यहां पुलिस ने के शातिर अपराधी सुनील को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। रबूपुरा थाने में भी 21 मार्च को एक शातिर गैंगस्टर आमिर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गैंगस्टर एक्ट में माफियाओं की संपत्ति भी हुई कुर्क
नोएडा पुलिस ने इस दौरान माफियाओं की दो करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया है। बाइक वोट मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है और दो आरोपियों की करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का ऑपरेशन के लिए लगातार जारी रहेगा। इस दौरान शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.