भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि वो यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के प्रमुख चंद्रशेखर ने दावा किया कि अखिलेश की उनसे 25 सीटों पर बात हुई थी।
उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपनी बात से पलटते हैं, वो धोखा करते हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अब अगर समाजवादी पार्टी हमें 100 सीटें भी दे दे तो भी हम नहीं जाएंगे। मैं बंद कमरे की बात को बाहर नहीं लाया था, लेकिन ऐसा जिन्होंने किया है, वे जानें।
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नहीं उतारेंगे कैंडिडेट
भीम आर्मी हर मुद्दे पर सड़क पर रही। मैंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। अब हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे। सपा का गठबंधन दलित के बिना खोखला है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ और ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ हमारी पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। साथ ही छोटे दलों के लिए पार्टी में आने का विकल्प खुला है।
हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं
चंद्रशेखर ने कहा, 'आज गरीब हौसला नहीं कर पाएगा कि वह किसी की लड़ाई लड़े। हम युवा हैं, बदलाव चाहते हैं। हम अपनी लिस्ट जारी कर चुनाव में उतरेंगे। हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। नकुड़, रामपुर, मनिहारन, सहारनपुर देहात, मुजफ्फरनगर शहर, हापुड़, आगरा साउथ, चंदौली, जखनिया, सिराथू, बलिया, मुबारकपुर, हस्तिनापुर, एत्मातपुर, खुर्जा, मेरठ कैंट, तिरुवा, नोएडा गंगोह समेत 33 सीटों पर हम मजबूत हैं। बड़े-बड़े दल जो अहंकार में हैं वे तीसरे-चौथे नंबर पर रहेंगे। मेरी लड़ाई ईमानदारी की है। भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.