आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण, लोनी तिराहा पर लगने वाले जाम और अन्य शिकायतों को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह ने खन्ना नगर कॉलोनी स्थित तहसील में बैठक की। इस दौरान डीएम ने समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों के तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए एसडीएम संतोष रॉय को निर्देश दिए।
लोनी तिराहा समेत अन्य मार्गों पर लगने वाली जाम की समस्या के समाधन की बात कही, साथ ही लोनी तिराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में तहसील, बिजली निगम, नगरपालिका पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.