मुरादनगर के गंगनहर पटरी पर शनिवार सुबह मिले दंपती के शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलन्दशहर से आठ मार्च को संदिग्ध परिस्थितियो में लापता हुए पूर्व सैनिक व इनकम टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट रणपाल सिंह व उनकी पत्नी रेखा देवी का शव शनिवार सुबह साढे 10 बजे मुरादनगर गंगनहर पर चितौड़ा पुल से पहले मिले थे। रनपाल सिंह का शव पेड़ पर लटका था। जबकि पत्नी रेखा देवी की लाश खेत में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में बुलन्दशहर के बीबीनगर थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
जिसके साथ लगाया था पैसा, उसी पर हत्या का शक
परिजनों के मुताबिक, रनपाल सिंह ने प्रॉपट्री में किसी के साथ पैसा निवेश किया था। परिजनों को आशंका है कि किसके साथ पैसा लगाया था ,यह बात बच्चों को नहीं पता है। आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
सीडीआर से खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज
पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब मुरादनगर रणपाल सिंह व उनकी पत्नी रेखा देवी के मोबाइल की सीडीआर निकालने की तैयारी कर दी है। इतना ही नहीं, घटनास्थल से डंप भी उठाया जाएगा। पुलिस जल्द ही साक्ष्य एकत्र करके घटना का खुलासने करने की बात कह रही है।
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने कहा कि भाई रतिपाल सिंह की तहरीर पर अपहरण करके हत्या करने की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विशेषक को दिखाई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पटापेक्ष कर दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.