मोदीनद में तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई:एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; जिला अस्पताल में भर्ती

मोदीनगर7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात को गांव कलछीना के सामने तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को गंभीर हालात में निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई
दिल्ली के कैंट निवासी लक्ष्मण अपने दोस्त आशीष के साथ सोमवार रात को स्कूटी से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहा था। जब वह एक्सप्रेस वे पर रविवार रात को भोजपुर थाना क्षेत्र में गांव कलछीना के पास पहुंचा तो अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाईडर से टकराकर स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और युवक काफी दूर जा गिरे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया,जबकि हालात गंभीर होने पर आशीष को रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत
नगर की महेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी सतवीर सिंह परिवार सहित रहते हैं। उनका पुत्र कपिल कुमार निवाड़ी मार्ग स्थित एक निजी कंपनी के शोरुम पर सर्विस एडवाइजर के पद पर कार्यरत है। सोमवार सुबह कपिल कुमार शोरुम से पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था।

जब वह निवाड़ी मोदीनगर मार्ग पर मुन्नी वाटिका फार्म हाउस के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ,लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठे रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह को कपिल ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस कार की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...