हापुड़ जिले में लोहा गलाने की फैक्ट्री में भट्ठी में गिरकर मैनेजर अनुराग त्यागी की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि किसी विवाद के बाद फैक्ट्री मालिक आसिफ अली ने अनुराग को धधक रही भट्ठी में धक्का दे दिया। जबकि फैक्ट्री मालिक सुसाइड की बात कह रहा है। जिस भट्ठी में ये घटना हुई है, उसका टेम्परेचर करीब 1600 डिग्री के आस-पास था।
भट्ठी की आग को शांत होने में करीब 3 दिन का समय लग सकता है। घटना की सूचना मिलने पर फैक्ट्री में पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने पूरा परिसर 3 दिन के लिए सील कर दिया है।
सबसे पहले पूरा मामला समझते हैं...
40 वर्षीय अनुराग त्यागी मूल रूप से मेरठ में किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले थे। फिलहाल वो परिवार सहित गाजियाबाद के सिहानी में रहते थे। अनुराग हापुड़ जिले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की लोहा गलाने की फैक्ट्री में बतौर मैनेजर जॉब करते थे। ये फैक्ट्री बागपत जिले में खेकड़ा निवासी आसिफ अली की है। अनुराग ने यहां पिछले करीब 6 महीने पहले जॉब शुरू की थी।
'फैक्ट्री मालिक ने भट्ठी में फिंकवाकर हत्या कराई'
अनुराग के भाई अरुण कुमार त्यागी के अनुसार,"सुबह 9 बजे मेरा भाई ड्यूटी पर चला गया था। 11 बजे फोन पर लाइव बातचीत भी हुई। ढाई बजे कर्मचारियों का फोन आया कि आपके भाई को चोट लग गई है। कुछ मिनट बाद ही पुलिस का फोन आता है कि आप जल्दी से जल्दी फैक्ट्री पर आ जाओ।
मैं जब फैक्ट्री पर पहुंचा तो बताया कि आपके भाई की मौत हो चुकी है। मैंने लाश के बारे में पूछा तो पता चला कि लाश है ही नहीं। फैक्ट्री में मुझे बताया गया कि मेरे भाई ने लोहा गलाने की फैक्ट्री में कूदकर आत्महत्या कर ली है।"
अरुण त्यागी ने कहा, "मेरे भाई का फैक्ट्री मालिक से किसी बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद भाई को फैक्ट्री मालिक ने भट्ठी में फिंकवा दिया है और अब उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। पुलिस अगर ठीक से जांच करती है, तो सब साफ हो जाएगा।"
SDM बोले- जांच होने तक फैक्ट्री सील
धौलाना तहसील के SDM विवेक यादव ने बताया, "फैक्ट्री को फिलहाल सील कर दिया गया है। जिस भट्ठी में अनुराग के गिरने की बात कही जा रही है, उसमें ऊपर से कुछ दिखाई नहीं दे रहा। भट्ठी का तापमान इतना ज्यादा है कि आस-पास खड़ा भी भी मुश्किल है। भट्ठी की आग शांत होने के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम उसकी छानबीन करेगी।"
फैक्ट्री मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ जारी
इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया, "परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरों की फुटेज अभी नहीं मिल पाई है। भट्ठी की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।" उधर, मृतक के भाई का आरोप है कि इस घटना के बाद फैक्ट्री के सारे कर्मचारी भाग गए थे। CCTV की फुटेज भी गायब कर दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.