गाजियाबाद में फाइव स्टार होटल 'रेडिसन ब्लू' कौशांबी के मालिक अमित जैन (47 साल) के खुदकुशी करने से दिल्ली-NCR के तमाम बिजनेसमैन सकते में हैं। पुलिस और नजदीकियों से सबसे ज्यादा आशंका यही है कि वे भारी कर्ज में डूबे थे, जिस वजह से ये कदम उठाना पड़ा। जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने उनके मोबाइल को कब्जे में लिया है। कॉल हिस्ट्री और वॉट्सऐप चैट खंगाली जा रही है। इससे पता चल सकेगा कि उन्हें कोई परेशान तो नहीं कर रहा था? अमित जैन के शव का पोस्टमॉर्टम आज दिल्ली के LBS हॉस्पिटल में होगा।
खेलगांव के फ्लैट में फांसी पर लटकी मिली लाश
अमित जैन मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले थे। फिलहाल, परिवार सहित दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास खेलगांव में रहते थे। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खेलगांव के फ्लैट में उनकी लाश फांसी पर लटकी मिली। अमित जैन ने दो दिन पहले ही परिवार को नोएडा में शिफ्ट किया था।
सुबह नोएडा के घर में किया था ब्रेकफास्ट
शनिवार सुबह उन्होंने नोएडा वाले घर पर ब्रेकफास्ट किया। भाई कुणाल को लेकर गाड़ी से गाजियाबाद में होटल के लिए निकले। भाई को होटल पर छोड़ा। उनसे कहा कि मैं खेलगांव फ्लैट जा रहा हूं। घर का कुछ सामान रह गया है। उसे लेकर आऊंगा। इसके बाद वह खेलगांव के फ्लैट पर आ गए।
दोपहर में 12.30 बजे अमित जैन का बेटा आदित्य फ्लैट पर पहुंचा। उसने काफी देर तक बेल बजाई। पिता के नंबर पर कॉल किया। लेकिन, कोई रिस्पांस नहीं आया। फिर बेटे ने अपने ड्राइवर को बुलाया। बताया कि अंदर से गेट लॉक है। कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। इसके बाद ड्राइवर ने रोशनदार से देखने की कोशिश की, तो बेडरुम पर कुछ लटका नजर आया। इसके बाद बेटे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। वहां शव को फंदे से उतारा।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले आप पोल में शामिल हो सकते हैं...
कीमती, लेकिन आउटर पर था अमित का होटल
परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि अमित जैन ने होटल के अलावा रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट किया था। कोरोना में होटल इंडस्ट्री पूरी तरह पिट गई। उनका फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू की लोकेशन दिल्ली के आउटर यानी गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में है। दिल्ली आने वाले ज्यादातर फॉर्नर टूरिस्ट IGI एयरपोर्ट के नजदीक होटलों में अब ज्यादा रुकना पसंद करते हैं। इसका असर उनके होटल बिजनेस पर पड़ा था। रियल स्टेट के जानकार बताते हैं कि 400 से 500 करोड़ रुपए के करीब उनकी होटल की कीमत थी।
परिवारिक लोगों ने बताया कि साल-2019 तक होटल रेडिसन ब्लू की जो स्थिति होती थी, वैसी अब नहीं थी। अब ज्यादातर मल्टीनेशनल कंपनियां ही इस होटल को अपनी मीटिंग्स, पार्टी के लिए बुक करती थीं। ऐसी मीटिंग्स भी रोज नहीं होतीं।
बैंकों से भारी कर्ज लेने की चर्चाएं, पुष्टि नहीं
परिवार और दोस्तों के बीच चर्चाएं हैं कि कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमित जैन ने बैंकों से कर्ज लिया था। वे लोन भी चुका नहीं पा रहे थे। उनको डर था कि उनका यह कर्ज उनके परिवार को मुसीबत में न डाल दें। हालांकि, पुलिस अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इसके अलावा, पुलिस उनकी कंपनी के फाइनेंशियल स्टाफ और चार्टर्ड अकाउंट से पूछताछ करेगी। ताकि, उनकी मौजूदा आर्थिक हालत का सटीक पता चल सके। क्या कर्ज के कारण कोई उनको परेशान कर रहा था? इस सवाल का भी पुलिस जवाब तलाश रही है।
बेटी लंदन में पढ़ती है, बेटा 10वीं में
अमित जैन परिवार सहित दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमनवेल्थ खेलगांव में किराए के फ्लैट में रहते थे। दो दिन पहले ही उन्होंने परिवार को नोएडा में किराए का मकान लेकर शिफ्ट किया है। उनके परिवार में पत्नी नीतू जैन, बेटी खुशी और बेटा आदित्य हैं। खुशी लंदन में पढ़ती है। आदित्य यहीं 10वीं का छात्र है।
अमित और उनके भाई अरबों रुपए का एंपायर खड़ा किए हुए थे। इसके बावजूद वो अपना मकान नहीं खरीद पा रहे थे, इसे लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं। फाइव स्टार रेडिसन ब्लू होटल के बगल में ही उनका रेजिडेंशियल टॉवर है। उसी टॉवर में उनका ऑफिस था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमित जैन ने जिस फ्लैट में सुसाइड किया। वो अंदर से लॉक था। उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। यानी, कहीं से कोई क्राइम एंगल पुलिस को नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा, जिस तरह से उन्होंने दो दिन पहले परिवार को शिफ्ट किया। फिर वापस उसी घर गए। उससे ऐसा लग रहा है कि वह पहले ही सुसाइड का मन बना चुके थे।
शनिवार को सुबह नाश्ता करके घर से निकले थे अमित
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.