गाजियाबाद के विकास भवन में पेंशन के लिए लगातार चक्कर काट रहे एक बुजुर्ग को ब्रेन स्ट्रोक आ गया। वह जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में एंबुलेंस से पीड़ित बुजुर्ग को संयुक्त अस्पताल संजयनगर में भर्ती कराया गया है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये बुजुर्ग शिब्बनपुरा के रहने वाले हैं और अपनी पेंशन के संबंध में पिछले करीब एक महीने से विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहा था। मंगलवार सुबह भी वे 10 बजे के आसपास ही विकास भवन परिसर में पहुंचा। विकास भवन परिसर में अचानक वे बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़े।
राज्य कर्मचारी यूनियन गाजियाबाद के अध्यक्ष देववृत चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोग बुजुर्ग को उठाकर पार्क में ले गए। इतने में कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम को फोन करके एम्बुलेंस बुला ली गई। डॉक्टरों ने मौके पर ही बुजुर्ग को फर्स्ट एड दिया।
डॉक्टरों ने इसे ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति बताई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के एक हाथ-पैर ने काम करना फिलहाल बंद कर दिया है। उनको एम्बुलेंस से संयुक्त अस्पताल संजय नगर ले जाया गया है। वहीं उनके परिजनों को फोन से सूचना दे दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.