रोड पर रील बनाने वाली युवती अरेस्ट:गाजियाबाद कोर्ट से मिली जमानत, लाइव आकर बोली- मुझसे गलती हुई, लेकिन आप न दोहराए

गाजियाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके युवती ने रील शूट कराई थी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई। - Dainik Bhaskar
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके युवती ने रील शूट कराई थी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई।

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके 'फ्लाइंग किस' देते हुए रील बनाने वाली युवती की पहचान हो गई है। वह वैशाली चौधरी खुटैल है। इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं। साहिबाबाद पुलिस ने IPC सेक्शन-151 में सोमवार शाम को ही वैशाली चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

कोर्ट से जमानत मिलते ही वैशाली चौधरी खुटेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। वैशाली ने लोगों से कहा, 'मुझसे गलती हुई है लेकिन आप ये गलती न दोहराएं। वीडियो बनाने के पीछे मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।'

भाई अनुराग ने 'दैनिक भास्कर' को फोन पर बताया कि 'इस पूरे मामले में बहन वैशाली ने इंस्टाग्राम पर आकर पक्ष रखा है और अपनी गलती स्वीकार की है। मैं भी लोगों से अपील करता हूं कि वे रोड पर कोई वीडियो न बनाएं।'

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वैशाली चौधरी ने दैनिक भास्कर की खबरों को भी अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर अपडेट किया है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वैशाली चौधरी ने दैनिक भास्कर की खबरों को भी अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर अपडेट किया है।

क्या हुआ था?

तीन दिन पहले एलिवेटेड रोड की एक वीडियो सामने आई। इसमें लाल रंग की कार रोड पर खड़ी थी। इस कार के आगे खड़ी होकर एक युवती रील बनवा रही थी। इस दौरान उसने फ्लाइंग किस भी की। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक महेंद्र सिंह का 17 हजार रुपए का चालान काट दिया। इसके बाद साहिबाबाद थाने में इस रील को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया और युवती की पहचान शुरू की। युवती की पहचान वैशाली चौधरी खुटेल के रूप में हुई है जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रील के लिए चलती बुलेट पर बियर पीने वाले युवक को भी पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रील के लिए चलती बुलेट पर बियर पीने वाले युवक को भी पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था।

पहले भी हुई हैं गिरफ्तारियां

इस वीडियो से पांच दिन पहले ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बुलेट सवार लड़के का वीडियो सामने आया था। इसमें वो बुलेट चलाते वक्त एक हाथ से बियर पी रहा था। पुलिस ने इस मामले में 31 हजार रुपए का चालान काटते हुए आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया है और बुलेट भी सीज की है। करीब 12 दिन पहले एलिवेटेड रोड पर बलेनो कार खड़ी करके दो युवक रील बना रहे थे। इस मामले में दोनों अरेस्ट हुए थे।