दिल्ली-NCR में डॉग अटैक की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गाजियाबाद में एक सोसाइटी की लिफ्ट में घुसे लैब्राडोर नस्ल के डॉग ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बेटे पर अटैक कर दिया। वो जैसे-तैसे लिफ्ट से बाहर भागा और जान बचाई। इस मामले की CCTV सामने आने के बाद सोसाइटी के इंजीनियर ने थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में सोमवार रात शिकायत दी है। हालांकि अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
ग्राउंड फ्लोर पर लैब्राडोर ने मारा झपट्टा, बाल-बाल बचा
ये मामला गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक लिविंग स्टोन हाउसिंग सोसाइटी का है। यहां 9वें फ्लोर पर रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नवल किशोर गुप्ता का 11 वर्षीय बेटा विहान गुप्ता 12 मार्च की शाम 7 बजे खेलने के बाद लिफ्ट से 9वें फ्लोर पर जा रहा था।
ग्राउंड फ्लोर पर जैसे वो लिफ्ट में घुसा तो एक व्यक्ति अपने साथ लैब्राडोर नस्ल का डॉग लेकर अंदर घुस आया। तुरंत ही ये डॉग बच्चे पर झपट पड़ा। उसको बाइट करने की कोशिश की। डॉग मालिक ने उसका मुंह पकड़कर खींचा और इतने में बच्चा लिफ्ट से बाहर की तरफ भागा। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि इस घटना के बाद बच्चा सहम गया और लिफ्ट के गेट पर ही खड़ा रहा।
पुलिस में शिकायत, नगर निगम पर टाल दिया
नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि ये डॉग बी-टॉवर में ही रहता है। डॉग मालिक के खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एप्लीकेशन दी गई है, लेकिन पुलिस FIR करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने ये मामला नगर निगम पर डाल दिया है और डॉग मालिक को सिर्फ नोटिस भिजवाने की बात कही है। हालांकि इस प्रकरण के बाद सोमवार को सोसाइटी में ऑर्डर जारी हो गया है कि कोई लिफ्ट में डॉग को लेकर नहीं जाएगा। नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि संभवत: इस डॉग का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे कोर्ट के जरिए कार्रवाई कराएंगे।
ये भी पढ़ें:-
कुत्तों ने मां के सामने बच्चे का पेट फाड़ दिया
नोएडा की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में कुत्तों ने एक साल के बच्चे अरविंद पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे का पेट फाड़ दिया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। किसी तरह बच्चे को कुत्तों से बचाकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि सर्जरी के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। घटना पांच महीने पुरानी है।
सोसाइटी के धर्मवीर यादव ने बताया कि सेक्टर-110 में राजेश अपनी पत्नी सपना के साथ रहता है। दंपती का एक साल का बच्चा था। सपना बच्चे को लेकर लोट़्स बुलेवार्ड सोसाइटी के गार्डन में आई थी। इसी दौरान टावर- 30 के पास 3 कुत्तों ने बच्चे को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
गाजियाबाद में बच्चे पर पिटबुल का अटैक, 150 टांके लगे
गाजियाबाद में पार्क में पिटबुल डॉग ने 11 साल के बच्चे पुष्प त्यागी पर हमला कर दिया। उसका एक कान और गाल नोच दिया। पिटबुल का हमला इतना घातक था कि बच्चे के चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके लगे हैं। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। नगर निगम ने कुत्ता मालिक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ये मामला 6 महीने पहले का है, जिसकी CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आई थी। घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 के A-ब्लॉक की है। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.