प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की गाड़ी में थार सवार युवकों ने टक्कर मार दी और टायर फाड़ दिया। विरोध करने पर भजन गायक के ड्राइवर की पिटाई कर दी। लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
कन्हैया मित्तल के ऑफिशियल फेसबुक पेज से जानकारी करने पर पता चला कि ये कार्यक्रम 12 मार्च को गाजियाबाद के भोपुरा स्थित जी-गोल्डन फार्म हाउस में था। कार्यक्रम आयोजक शंभू ने बताया कि भजन गायक के ड्राइवर नरेंद्र से मारपीट हुई थी। हालांकि पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
कन्हैया बोले- आप चिंता न करो, यूपी है भैया ये
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सोमवार रात एक धार्मिक कार्यक्रम में फेसबुक पर वीडियो डालकर इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'कल रात (रविवार रात) हमारा प्रोग्राम भोपुरा गाजियाबाद में था। वहां पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं थी। बिना नंबर प्लेट वाली थार गाड़ी वालों ने मेरे ड्राइवर को पीटा और गाड़ी का टायर फाड़ गए। उसके बाद मेरी गाड़ी के आसपास करीब एक हजार श्याम प्रेमी आ गए। मैंने गाड़ी से बाहर निकलकर श्याम प्रेमियों को समझाया और शांत किया। यही आपका प्रेम है, आपको नमन करता हूं। लेकिन आप चिंता न करो। जो गाड़ी से आए थे...यूपी है भैया ये, पंजाब नहीं रहा ये'।
ACP ने कहा- शिकायत नहीं आई, जांच करा रहे
ACP भास्कर वर्मा ने बताया, 'गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में रविवार रात को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें कन्हैया मित्तल आए हुए थे। मुझे भी मीडिया के जरिये ही जानकारी हुई है कि उस प्रोग्राम में भजन गायक के साथ कुछ हुआ था। फिलहाल पुलिस को भेजकर इस मामले में और जानकारी कराई जा रही है। अभी कोई लिखित शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.