गाजियाबाद के OYO होटल में पुजारी की बेटी से रेप:ट्यूशन पढ़कर निकली छात्रा को होटल लेकर पहुंचा आरोपी; पिता के कत्ल की धमकी देकर किया रेप

गाजियाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गाजियाबाद के राजेंद्रनगर में होटल में रेप की घटना के बाद परिजनों ने थाना साहिबाबाद पहुंचकर हंगामा किया। - Dainik Bhaskar
गाजियाबाद के राजेंद्रनगर में होटल में रेप की घटना के बाद परिजनों ने थाना साहिबाबाद पहुंचकर हंगामा किया।

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर स्थित OYO होटल में पुजारी की नाबालिग बेटी से रेप का मामला सामने आया है। सूचना पर परिजन और ग्रामीण पहले होटल पर पहुंचे। उन्होंने वहां हंगामा किया। इसके बाद साहिबाबाद थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम बीते शनिवार का बताया गया है। गांव करहेड़ा निवासी मंदिर के पुजारी की नाबालिग बेटी राजेंद्रनगर में कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। शनिवार को वह कोचिंग सेंटर से बाहर निकली, तो करहेड़ा गांव के पास रहने वाला लड़का अपनी बाइक लेकर खड़ा मिला। आरोप है कि लड़के ने उसको बाइक पर बैठने के लिए कहा। साथ ही बाइक पर नहीं बैठने पर उसके पुजारी पिता का कत्ल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, वह बाइक पर बैठ गई। इसके बाद आरोपी उसे राजेंद्रनगर के OYO होटल में लेकर पहुंचा और उससे रेप किया। वारदात करके आरोपी किशोरी को कमरे में छोड़कर ही फरार हो गया।

परिजनों का साहिबाबाद थाने पर हंगामा पीड़िता ने बताया कि वह होटल से बाहर निकलकर कुछ ही दूर चली। रास्ते में उसके परिचित मिल गए। उन लोगों ने उसको घर तक छोड़ा। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। रविवार दोपहर में करहेड़ा गांव के दर्जनों लोग साहिबाबाद थाने पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ऐसा घिनौना काम कराने वाले होटल संचालक पर भी कार्रवाई हो। पीड़िता की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है। इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि पुलिस को जांच करने के लिए होटल पर भेजा गया है। होटल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है। मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।