गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें शिक्षा के विभिन्न मुद्दों को प्रखरता से उठाने और प्रदेश के अभिभावकों को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। करीब तीन घंटे तक चली कोर कमेटी की मीटिंग में कई फैसले लिये गए। इसमें अभिभावकों व छात्रों के हितों की रक्षा करने, निजी स्कूलों की मनमानियों पर रोक, शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर रोक, सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने, निजी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लगाने, निजी स्कूलों में आरटीई के तहत चयनित बच्चों के एडमिशन सुनिश्चित करने, 5 जून को वृक्षारोपण दिवस पर पौधे लगाने का फैसला लिया गया। इस बैठक में सीमा त्यागी, मनोज शर्मा, अनिल सिंह, डॉ राजीव, यशपाल भाटी, नवीन राठौर, जसवीर रावत, संदीप शर्मा, विशाल चौबे, नरेश कसोना, अमित चौधरी, पारस चौधरी, कौशल ठाकुर, कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.