मुहम्मदाबाद में भांवरकोल पुलिस ने शातिर किस्म के इंटर स्टेट लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार चोरों को पकड़ा है। इनके पास अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। एसओ सतेंद्र कुमार राय के अनुसार, ये चारों चोर बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं।
इन चारों अभियुक्तों की पहचान आशीष कुमार राय, विशाल राय, रुद्र तिवारी और शोभित सिंह के रूप में हुई। इन सभी की लिप्तता पिछले दिनों कॉमन सर्विस सेंटर प्रतिनिधि से हुई लूट में भी थी। पिछले हुए दो कॉमन सर्विस सेंटर प्रतिनिधियों से हुई लूट की घटना में इन चारों को शामिल बताया जा रहा है।
चोर चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
भंवरपुर पुलिस के अनुसार, यह चारों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रेकी कर रहे थे। उसी दौरान इन्हें पकड़ा गया है। एसओ राय ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ तेतरिया मोड़ पर 26 जनवरी की रात 11 बजे के करीब इन चारों को पकड़ने में कामयाब हुए हैं। चोरों के पास से लूटी गई दो बाइक, 4 तमंचे आधा दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यूपी-बिहार में ये चोर लूटपाट करते थे
साथ ही 1100 के करीब कैश भी जब्त किया गया है। बता दें कि पकड़े गए चारों अभियुक्त बिहार जनपद के बक्सर जिला के रहने वाले है। बिहार के साथ ही यूपी में भी लूट आदि की घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से पकड़ी गई दो मोटरसाइकिल का लूट का मुकदमा बिहार के बक्सर जिला में कायम है। ये बेहद शातिर अपराधियों के गैंग की तरह ऑपरेट करते थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.