सीडीओ ने किया ब्लड डोनेट:अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों ने किया डोनेट

गाजीपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गाजीपुर जिला चिकित्सालय में अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने भी रक्तदान करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्त दान महादान है, यह कह सकते है कि यह एक जीवनदान ही है। दुनिया में इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। क्योंकि रक्त दान करके ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्तदान दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने भी रक्तदान करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
रक्तदान दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने भी रक्तदान करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।

समाजसेवियों ने उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया
विश्व रक्तदाता दिवस के दिन जिले के विभिन्न संगठनों ने जिला अस्पताल गाजीपुर के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जिसमें स्वाभिमान संगठन के डेढ़ दर्जन समाजसेवियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान में भाग लिया। स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्र ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे द्वारा दिया गया खून किसी के काम आएगा। जरूरतमंद और लाचार लोगों को जब-जब जरूरत होगी तो संगठन के लोग हमेशा तैयार रहेंगे।

समाज की सेवा करना ही संगठन का उद्देश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त, लाचार एनीमिया आदि से पीड़ित लोग रक्त की कमी से अक्सर दम तोड़ देते हैं। ऐसे लोगों को जब-जब रक्त की आवश्यकता पड़ी है। हमारा संगठन हमेशा तैयार रहा है। वैसे भी वर्ष में कुल मिलाकर लगभग 100 यूनिट रक्त संगठन के द्वारा दान किया जाता है।

खबरें और भी हैं...