गाजीपुर में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 2 मरीज:कई महीने बाद दहाई में पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, स्वास्थ्य महकमा एलर्ट

गाजीपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गाजीपुर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। जिले में बीते 24 घंटे मे कोरोना के दो मामले पाए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। संक्रमण में अचानक हुई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है।

बुधवार को 920 लोगों को हुआ कोरोना टेस्ट
जिले में दिन पर दिन बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ ने स्वास्थ्य महकमे को भी चिंता में डाल दिया है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को 920 लोगों की जांच की गई।

गाजीपुर में कोरोना को दो नए मरीज मिले।
गाजीपुर में कोरोना को दो नए मरीज मिले।

लोगों से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील
आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें आवश्यक दवाएं देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। बताया कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, के साथ ही साथ हाथों को सेनिटाइज करने और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए।