बेतहाशा गर्मी में विद्युत कटौती से लोग बेहाल:अधिकारियों की अनदेखी से बढ़ रहा गुस्सा, लोगों ने कहा- 6 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

गाजीपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गाजीपुर में अघोषित बिजली कटौती से जखनियां क्षेत्र और बाजार के लोग पसीने से बेहाल हैं। गर्मी से बिलबिला गए हैं, बीमार पड़ रहे है। विगत 1 हफ्तों से जखनियां में बिजली पूरे दिन में 6 घंटे भी नहीं मिल पा रही है। कब आ रही है। कब जा रही है। लोगों को पता ही नहीं चल रहा। आने पर कई बार बिजली ट्रिप हो रही है।

आम जनता विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहती है तो कोई फोन तक नहीं उठा रहा है। जेई, लाइनमैन का पता तक नहीं चल रहा है और ऊपर के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे। स्थानीय व्यवसायी प्रमोद वर्मा ने कहा कि लोग गर्मी से बेहाल हैं और विद्युत विभाग से पूछ रहे हैं कि आखिर कौन सा गुनाह हम लोगों ने कर दिया है। बिजली का यह हाल हो गया है।

गर्मी से दुकान में बैठ लोग पंखा करते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
गर्मी से दुकान में बैठ लोग पंखा करते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गर्मी से जीना मुहाल
ज्ञात हो आज के वर्तमान समय में चाहे व्यापारी हो या आम जनता हो सारी व्यवस्थाएं बिजली पर ही आधारित है। इस समय मौसम का तापमान इतना बड़ा हुआ है, जीना मुहाल हुआ है। किन्तु जिस प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी इन समस्याओं से अपनी नजरों को मोड़े हुए हैं। अनदेखा कर रहे हैं लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश भी बढ़ रहा है। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से तापमान 42 डिग्री के पार चल रहा है। वहीं विभागीय अफसरों की मानें तो गर्मी के चलते लोड बढ़ने से फाल्ट हो जा रहे हैं। जिनकी वजह से आपूर्ति बाधित हो जाती है।

खबरें और भी हैं...