गाजीपुर में जमीनों के सीमांकन पैमाइश आदि में लेखपाल, कानूनगो द्वारा हीलाहवाली और लापरवाही की शिकायत मिली रही थी। साथ ही लोगो की भूमि सम्बंधित अन्य शिकायतों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी लेखपाल एंव कानूनगो को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग वही करेंगे जो राजस्व परिषद में लिखा है। उन्होंने कहा कि आप लोग आम लोगों के प्रति संवेदनसील बने। किसी का चेहरा देख कत्तई कार्य न करें। शिकायतों में सत्यता देखते हुए किसी भी शिकायत पत्र का निस्तारण पूरी निष्पक्षता से करें। अन्यथा कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत आप लोगों के प्रति प्राप्त हुई तो कार्रवाई तय है।
7 दिन में हो जनता की समस्या का निस्तारण
डीएम ने कहा जो भी शिकायत समाधान दिवस पर आए उसका 7 दिन में निस्तारण किया जाए। जनपद में आय, जाति, निवास ,हैसियत प्रमाण पत्रों के लम्बित मामलों के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। मुख्यतः तहसील कासिमाबाद में निवास एंव जाति के 40 ,आय के 213 मामले पेन्डिग होने पर फटकार लगाई। साथ ही अवैध भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.