गाजीपुर में दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच बेहतर परिचालन के लिए सोमवार से आठ बोगी वाली मेमो ट्रेन का परिचालन शुरू कराया गया है। इसे भाजपा के स्थानीय मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले इस रूट पर 03642-03641 डबल इलेक्ट्रिक इंजन की जनरल बोगी वाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था, लेकिन अब मेमो ट्रेन से इस रूट पर यात्री यात्रा करेंगे।
डीआरएम के निर्देश पर चलाई गई ट्रेन
विगत 18 सितंबर को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के निरीक्षण के दौरान लोगों ने दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर पैसेंजर ट्रेन के बजाय मेमो रेक वाली ट्रेन के संचालन की मांग की थी। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीआरएम के निर्देश पर यह सेवा प्रारंभ की गई है। वहीं दिलदारनगर स्टेशन स्थित ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के छोटे प्लेटफार्म संख्या चार को भी 110 मीटर बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है। दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद पिछले एक फरवरी से डबल इलेक्ट्रिक इंजन से दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच ट्रेन का परिचालन हो रहा था। अब इसकी जगह मेमो रेक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है, इससे यात्रियों में हर्ष देखा गया।
पीडीडीयू के चीफ लोको इंस्पेक्टर राकेश कुमार, गार्ड एसपी सिंह, चालक हंसराज, ज्ञानचंद कुमार के नेतृत्व में दिलदारनगर स्टेशन से निर्धारित समय सुबह 8:15 बजे मेमो की आठ रेक वाली ट्रेन को रवाना किया गया। यह मेमो ट्रेन पीडीडीयू से सुबह 6:15 बजे चलकर कुछमन, सकलडीहा, धीना, जमानियां, दरौली होते हुए 7:45 बजे दिलदारनगर जंक्शन पहुंची। इसके बाद यह दिलदारनगर स्टेशन से 8:15 बजे खुलकर सरहुला, नगसर होते हुए तारीघाट स्टेशन पहुंची। जहां से फिर 9:45 बजे ताड़ीघाट होते हुए दिलदारनगर लौटी। इसी प्रकार यह ट्रेन दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच तीन फेरे में चलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.