गाजीपुर में जिला स्तरीय अफसर के कर्मचारियों की वजह से फरियादी परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि साहब के नुमाइंदे मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा अपर जिलाधिकारी गाजीपुर अरुण कुमार सिंह के चेंबर के बाहर अक्सर नजर आता है।
लगातार दो दिन मंगलवार और बुधवार को अपर जिलाधिकारी से मिलने दैनिक भास्कर रिपोर्टर पहुंचे तो बाहर अर्दली, सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे। जब उनसे अपर जिलाधिकारी से मिलने की बात कही तो मना कर दिया और कहा कि अभी साहब व्यस्त हैं। कुछ देर बाद आइए।
लगभग आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी कर्मचारियों ने साहब से मिलवाना उचित नहीं समझा। इसके साथ ही वो अपने गेम खेलने में व्यस्त रहें। बाहर कई फरियादी भी अपर जिलाधिकारी से मिलने का इंतजार कर रहे । लेकिन कर्मचारी मोबाइल में व्यस्त होने के कारण साहब से मुलाकात नहीं कराई। जिससे फरियादी वापस चले गए।
अपर जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर अर्दली से लेकर सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य कर्मचारियों का मोबाइल में गेम खेलते हुए वीडियो जब एडीएम अरूण कुमार सिंह को भेजा गया तो पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अर्दली, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य किसी कर्मचारी का मोबाइल में गेम खेलते हुए वीडियो मैंने देखा है। सभी को चेतावनी दे दी गई है। भविष्य में यदि इस तरह का कृत्य कार्यालय अवधि में किया गया तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल एडीएम ने भले ही अपने कर्मचारियों को हिदायत दे दी हो, लेकिन यह वीडियो इस बात को साफ उजागर कर रहा है कि शासन स्तर से दिए गए फरियादियों से मुलाकात और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश गाजीपुर जिले में कितना प्रभावी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.