गाजीपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:कान में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था, डेमू की चपेट में आ गया

गाजीपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गाजीपुर में कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहलना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। नंदगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंगनल के पास बुधवार को डेमू ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। सूचना देने के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।

सदर कोतवाली के नखास खुदाईपुरा निवासी रहमान (22) नन्दगंज स्थित रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुधवार को अपने कान में ईयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था। तभी डेमू ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतक रहमान के पिता बेचन ने बताया कि उनका पुत्र मन्द बुद्धि का था। जिससे वह रेलवे ट्रैक के पास चला गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। इस मामले में सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।