ढाई साल बाद भी ओएचई वायर लगाने का काम अधूरा:28 करोड़ से होना है निर्माण, 22मार्च को इलेक्ट्रिक इंजन से होने वाले ट्रायल पर संकट

जमानियां13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गाजीपुर जिले के जमानियां में ढाई साल बाद भी करीब 28 करोड़ की लागत से ओएचई वायर लगाने का काम‌ पूरा नहीं हो सका है। आगामी 22 मार्च को इलेक्ट्रिक इंजन से इस नई रेल लाइन के होने वाले ट्रायल रन पर संशय के बादल मंडराने लगे है।

मालूम हो कि बीते 2020 में सितम्बर में इस नये रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए सरकार व मंत्रालय ने टेंडर जारी कर धनराशि भी अवमुक्त कर इसे मार्च 2021 में ही पूरा करने का सख्त निर्देश दिया था। ताकि इस नये रूट पर ट्रायल व परीक्षण के पश्चात् ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जा सके। वहीं महकमे व कार्यदायी संस्था के अनुसार यह कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। सोनवल में 25 करोड़ की लागत से नये स्टेशन का निर्माणा जारी है, जहाँ यार्ड परिसर में कुल सात ट्रैक बिछाए जाने के साथ ही वार प्लेटफार्म भी बनाए जा रहे है। रेलवे के मुताबिक यार्ड में 50 ओ एच ई पोर्टल कालम लगाने का कार्य पूरा हो चुका है।

​​​​​​​

रेल एप्रोच वायडक पर सिंगल कालम का पोर्टल मास्ट लगाया जा चुका है

जबकि सिटी स्टेशन,और रेल कम रोड ब्रिज सहित पुल के दोनों तरफ रेल एप्रोच वायडक पर सिंगल कालम का पोर्टल मास्ट लगाया जा चुका है। मगर ओवरहेड एक्यूब्मेंट वायर लगाने का कार्य अभी भी अधूरा है।​​​​​​​ आरबीएनएल इलेक्ट्रिक विभाग के जीएम पीयूष कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल से पहले ओएचई वायर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...